कांग्रेस नेताओं ने उठाया फैक्ट फाइडिंग कमेटी पर सवाल

मुख्य संवाददाताभागलपुर. कांग्रेस नेताओं ने आइएम की बैठक में तपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण में बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी व पूर्व जिला महासचिव जगन्नाथ दुबे जगत और रीतश चंद्र झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि उक्त कमेटी पूर्वाग्रह से ग्रसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:01 PM

मुख्य संवाददाताभागलपुर. कांग्रेस नेताओं ने आइएम की बैठक में तपस्वी नर्सिंग होम प्रकरण में बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी व पूर्व जिला महासचिव जगन्नाथ दुबे जगत और रीतश चंद्र झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि उक्त कमेटी पूर्वाग्रह से ग्रसित है. इन नेताओं का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन की जांच को प्रभावित करने तथा जांच को बाधित करने का यह सुनियोजित प्रयास है.जारी बयान में इन नेताओं ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्य 2 नवंबर को आइएमए की बैठक में उपस्थित थे. सभी ने प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से डॉ मृत्यंजय चौधरी को निर्दोष बताया था. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहले ही डॉक्टर का समर्थन कर चुकी है ऐसे में कैसे न्याय की उम्मीद की जा सकती है. निष्पक्ष जांच की दिशा में अब तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं हुई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर को राजनीतिक अखाड़ा बनने से रोकना चाहिए. इन नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. पप्पू यादव के बयान की निंदामुख्य संवादाताभागलपुर. महानगर युवा जदयू के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने राजद सांसद पप्पू यादव द्वारा भागलपुर के जनप्रतिनिधियों को नपुंसक कहे जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वे खुद एक जनप्रतिनिधि हैं और इस तरह की बात कहने से पहले उन्हें सोचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version