रोशनी से जगमगा शाहजंगी का ऐतिहासिक मेला मैदान
फोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुर ताजियाओं के पहलाम के दौरान ऐतिहासिक शाहजंगी मेला मैदान रोशनी से जगमगा उठा था. पहलाम को लेकर शाहजंगी मेला मैदान से लेकर शाहजंगी मजार तक रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. मेला दिखने आये लोगों की भीड़ इस कदर थी की पैदल चलने तक की जगह लोगों को नहीं मिल पा […]
फोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुर ताजियाओं के पहलाम के दौरान ऐतिहासिक शाहजंगी मेला मैदान रोशनी से जगमगा उठा था. पहलाम को लेकर शाहजंगी मेला मैदान से लेकर शाहजंगी मजार तक रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. मेला दिखने आये लोगों की भीड़ इस कदर थी की पैदल चलने तक की जगह लोगों को नहीं मिल पा रहे थे. कल तक मेला मैदान जहां उबड़-खाबड़ दिख रहा था, वह मंगलवार को गायब था. समतल जमीन और मैदान के चारों ओर साफ सफाई देखते ही बन रही थी. चरखी वाला झूला, तो कोई ब्रेक डांस झूला पर बैठ मेला का आनंद उठा रहे थे. जादूगर का तमाशा व मौत का कुआं का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. शृंगार सामग्री की दुकानों पर महिलाओं की भी अच्छी-खासी भीड़ जमी थी.