मुहर्रम पर लगाया गया था सीसीटीवी कैमरा
भागलपुर. मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तातारपुर चौक, मुसलिम हाई स्कूल, पंखा टोली हबीबपुर चौक व शाहजंगी मेला मैदान में कैंप लगाया था. इसके अलावा तातारपुर चौक, मुसलिम हाई स्कूल में बने शिविर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. कैंप में दंडाधिकारी, पुलिस के अधिकारी, पुलिस […]
भागलपुर. मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तातारपुर चौक, मुसलिम हाई स्कूल, पंखा टोली हबीबपुर चौक व शाहजंगी मेला मैदान में कैंप लगाया था. इसके अलावा तातारपुर चौक, मुसलिम हाई स्कूल में बने शिविर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. कैंप में दंडाधिकारी, पुलिस के अधिकारी, पुलिस के जवान व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य मौजूद थे. सुरक्षा के मद्देनजर असानंदपुर चौक पर रैफ जवान की तैनाती की गयी थी. इधर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने भी मुसलिम हाई स्कूल के नजदीक शिविर लगाया था.