अगरपुर खास में विस्फोट, पुलिस ने बताया अफवाह

– जांच में पहुंचे डीएसपी, इंस्पेक्टर व डीसीएलआर- ग्रामीणों ने सुनी दो जोरदार आवाजसंवाददाता, भागलपुर आनंदपुर में पहलाम के बाद मंगलवार शाम को अचानक अगरपुर खास पश्चिम टोला में दो विस्फोट हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राकेश कुमार, इंस्पेक्टर केपी सिंह, डीसीएलआर सुबीर रंजन मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की जांच में विस्फोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

– जांच में पहुंचे डीएसपी, इंस्पेक्टर व डीसीएलआर- ग्रामीणों ने सुनी दो जोरदार आवाजसंवाददाता, भागलपुर आनंदपुर में पहलाम के बाद मंगलवार शाम को अचानक अगरपुर खास पश्चिम टोला में दो विस्फोट हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राकेश कुमार, इंस्पेक्टर केपी सिंह, डीसीएलआर सुबीर रंजन मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की जांच में विस्फोट की बात अफवाह साबित हुई. डीएसपी ने कहा कि किसी ने बम विस्फोट की अफवाह फैला दी. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि अगरपुर खास मध्य विद्यालय के पास से विस्फोट की आवाज आयी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच भी की, लेकिन विस्फोट का कोई सुराग नहीं मिला. अगर विस्फोट होता तो उसके अवशेष मौके पर रहते. हवा में बारूद की गंध रहती और मौके पर विस्फोट का दाग मिलता.

Next Article

Exit mobile version