कहीं दिखा जोश तो कहीं दिखा सादगी

-मुहर्रम को लेकर सडकों पर विभिन्न स्थानों के अखाडा में शामिल युवकों ने दिखायी कलाबाजीसंवाददाता, भागलपुर पहलाम के लिए गुजरनेवाले अखाड़ा जुलूस में कहीं जोश दिखा तो कहीं सादगी. खासकर युवाओं की टोली ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तलवार बाजी और लाठी चलाने का करतब दिखाया. अखाडा जुलूस में पैकर लेकर जाने वाले लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

-मुहर्रम को लेकर सडकों पर विभिन्न स्थानों के अखाडा में शामिल युवकों ने दिखायी कलाबाजीसंवाददाता, भागलपुर पहलाम के लिए गुजरनेवाले अखाड़ा जुलूस में कहीं जोश दिखा तो कहीं सादगी. खासकर युवाओं की टोली ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तलवार बाजी और लाठी चलाने का करतब दिखाया. अखाडा जुलूस में पैकर लेकर जाने वाले लोग जिस ओर से गुजरते वहां पर रंग-बिरंगा दृश्य बन रहा था. जुलूस में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. मंगलवार को दिन के 12 बज रहे थे मंदरोजा-सराय चौक पर विभिन्न स्थानों के अखाडा जुलूस गुजर रहा था, जिससे विभिन्न रूट की गाडियों की लंबी लाइन लग गयी और जाम की स्थिति बन गयी, हालांकि पहलाम में शामिल लोग गाडियों को निकलवाने में भी मदद कर रहे थे. 12 बजे हबीबपुर चमेलीचक अखाडा में शामिल युवकों ने लाठी व तलवार लडाने का आधे घंटे तक लगातार करतब दिखाया. करतब देख कर लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे थे. इसके मंदरोजा चौक से जब्बारचक, बरई चक, उर्दू बाजार का जुलूस गुजरा, जिसमें शामिल सभी लोग जोश में दिख रहे थे. वहीं रामसर के समीप मौलानाचक स्थाना का जुलूस गुजर रहा था, जिसमें शामिल सभी लोगों में सादगी दिख रहा था. 12:20 बजे तातारपुर चौक पर हबीबपुर का विशाल जुलूस गुजरा, जिसमें बैंड-बाजे बज रहे थे तो युवा पारंपरिक हथियारों का करतब दिखा रहे थे. पंखा टोली चौक से गुजरा शिया जुलूसहुसैनाबाद के शिया समुदाय की ओर से या अली के नारे के साथ जुलूस निकाला गया. साढे 12 बजे पंखा टोली चौक से गुजरा. काले पोशाक में सभी लोग छाती पिट रहे थे और शोक मना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version