11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 171 विद्यालय बाढ़ की चपेट में

बाढ़ के पानी से जिले के 171 विद्यालय चपेट में आ गया है. अगले आदेश तक के लिए जिला शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों को बंद कर दिया है.

बाढ़ के पानी से जिले के 171 विद्यालय चपेट में आ गया है. अगले आदेश तक के लिए जिला शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों को बंद कर दिया है. जबकि उन स्कूलों के सभी शिक्षकों को दूसरे स्कूल से टैग कर दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इसकी सूची जारी कर दी गयी है. अब वहां के शिक्षक टैग किये गएये स्कूल में तत्काल प्रभाव से शैक्षणिक कार्य करेंगे. साथ ही निर्देश दिया गया है कि विद्यालय से बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद पुन: अपने मूल विद्यालय में स्वच्छता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक कार्य का संचालन शुरू करेंगे. इसे लेकर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. लगातार बाढ़ का स्थिति का जायजा लेते हुए स्कूलों के स्थिति की रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी को देंगे. जिला प्रशासन से जारी सूची के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के 32 विद्यालय, नाथनगर के 25 विद्यालय, नारायणपुर के 12 विद्यालय, रंगरा चौक के 17, इस्माइलपुर के 10, सबौर के 16, कहलगांव के सात, सुल्तानगंज के 31 व पीरपैंती के 13 स्कूल हैं. जबकि सात स्कूलों में जिला प्रशासन ने समुदाय किचन की व्यवस्था की है. उन स्कूलों में भी शिक्षक द्वारा बच्चों को पठन-पाठन कार्य करायेंगे.———————————– स्काउट-गाइड ने छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली स्काउट-गाइड के बैनर तले रविवार को आदमपुर स्थित कार्यालय से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गयी. रैली माणिक सरकार चौक, आदमपुर, घंटाघर चौक, लाजपत पार्क होते हुए पुनः स्काउट- गाइड भवन पहुंच कर समाप्त हो गया. इस दौरान गाइड के छात्रों ने स्वच्छता को लेकर तख्ती पर साफ-सफाई को स्लोगन लिखा हुआ था. बच्चों ने स्वच्छता संबंधित नारा लगाते हुए समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान स्काउट गाइड भवन परिसर में स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाया गया. इससे पहले कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर निशांत गोयनका, आकाश कुमार, मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, आशिक अनुपम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस दौरान काे-ऑर्डिनेटर निशांत गोयनका ने स्वच्छता को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर अभिषेक आनंद, उदय भारती, शिवम कुमार, नैंसी रानी, सोनाली भारती, रोशन खातून, सिमरन, विद्या कुमारी सहित मारवाड़ी पाठशाला, सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर विद्यालय मिरजानहाट , दुर्गा चरण उच्च विद्यालय, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं रैली में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें