profilePicture

प्रमंडलस्तरीय नियोजन मेला 22 व 23 को

भागलपुर: अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से शहर में 22 एवं 23 जून को प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

भागलपुर: अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से शहर में 22 एवं 23 जून को प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.

जिला स्कूल के प्रांगण में लगनेवाले इस मेला में राज्य एवं राज्य के बाहर के निजी क्षेत्र की लगभग 27 कंपनियों ने शामिल होने पर सहमति जतायी है. मेला में आठवीं उत्तीर्ण या इससे उच्च योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.

इसमें नि:शक्त एवं कमजोर वर्ग के आवेदक भी भाग ले सकेंगे. नियोजनालय के सहायक निदेशक ने बेरोजगार अभ्यर्थियों से बायोडाटा एवं शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में शामिल होने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version