नगर आयुक्त ने दिया योगदान
भागलपुर: तारणी दास ने मंगलवार को भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में योगदान दिया. याद रहे निगम में यह पद प्रभार में रहने के कारण विकास कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था. स्थायी आयुक्त की मांग होती रही थी. योगदान के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि जनता की समस्याओं का निराकरण […]
भागलपुर: तारणी दास ने मंगलवार को भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में योगदान दिया. याद रहे निगम में यह पद प्रभार में रहने के कारण विकास कार्य लगातार प्रभावित हो रहा था. स्थायी आयुक्त की मांग होती रही थी.
योगदान के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि जनता की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा व जनहित के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
साथ ही निगम कर्मचारियों व पार्षदों के सहयोग से विकास कार्य को गति प्रदान की जायेगी. वहीं मेयर ने नगर आयुक्त को आश्वासन देते कहा कि विकास के हित में हर संभव सहयोग किया जायेगा,ताकि जनता के लंबित कार्य को पूरा किया जाये.