आज बंद रहेंगे निजी क्लिनिक
भागलपुर : भागलपुर में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी के आदेश के विरोध में शनिवार को आइएमए ने सभी निजी क्लिनिकों को बंद रखने का आह्वान किया है. दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फिजियोथेरेपिस्ट व एनजीओ के प्रतिनिधि भी बंद को समर्थन देंगे. आइएमए अध्यक्ष डॉ […]
भागलपुर : भागलपुर में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी के आदेश के विरोध में शनिवार को आइएमए ने सभी निजी क्लिनिकों को बंद रखने का आह्वान किया है. दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फिजियोथेरेपिस्ट व एनजीओ के प्रतिनिधि भी बंद को समर्थन देंगे. आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि शनिवार को अपने-अपने निजी क्लिनिकों को बंद रखेंगे.
दुर्भाग्य से विधायक हो गये हैं अजीत : रंजीता : भागलपुर. तपस्वी अस्पताल प्रकरण में पीड़िता से मिलने भागलपुर पहुंचीं सुपौल की सांसद रंजीता रंजन ने अपनी ही पार्टी के स्थानीय विधायक अजीत शर्मा को जम कर कोसा. उन्होंने कहा कि अजीत शर्मा दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी से भागलपुर के विधायक हो गये हैं. उनका बस चले, तो वह अभी विधायक को निष्कासित कर दें. उन्होंने कहा कि आरोपित डॉ मृत्युंजय कुमार को भगाने में स्थानीय विधायक की भूमिका रही है.