पैक्स :: ओलापुरा में पैक्स चुनाव बहिष्कार का निर्णय

कहलगांव. सोमवार को नया टोला ओलपुरा के ग्रामीणों ने बिजली, पानी व रोड एवं मूलभूत सुविधा नहीं मिलने की मुद्दे पर बैठक की. ग्रामीणों ने श्रीकांत मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 नवंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

कहलगांव. सोमवार को नया टोला ओलपुरा के ग्रामीणों ने बिजली, पानी व रोड एवं मूलभूत सुविधा नहीं मिलने की मुद्दे पर बैठक की. ग्रामीणों ने श्रीकांत मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 नवंबर को होनेवाले पैक्स चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली को लेकर ग्रामीण नवयुवक एक वर्ष से बिजली विभाग, स्थानीय विधायक एवं बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं. दुर्गापूजा के समय ग्रामीणों द्वारा घोघा-सन्हौला रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. आश्वासन के बाद भी प्रशासन एवं बिजली विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि 17 नवंबर को बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर घोघा-सन्हौला पथ जाम करेंगे व धरना देंगे. बैठक में संजीव कुमार मंडल, धनंजय कुमार मंडल, सागर कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, दिलीप कुमार, रामचंद्र मंडल, ज्योतिष कुमार, विनीत कुमार, विशाल कुमार, संतोष कुमार, मृत्यंुजय कुमार गौतम आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version