प्लानेट फैशन शोरूम का शुभारंभ–विज्ञापन

फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरपटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में आदित्य बिरला ग्रुप के कपड़ा का पहला शोरूम प्लानेट फैशन शोरूम का शुभारंभ डॉ आरपी रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप सोमवार को भव्य तरीके से किया गया. शोरूम का उदघाटन वाराणसी से पधारे बाल व्यास महाराज ने स्वस्तिक वाचन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरपटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में आदित्य बिरला ग्रुप के कपड़ा का पहला शोरूम प्लानेट फैशन शोरूम का शुभारंभ डॉ आरपी रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप सोमवार को भव्य तरीके से किया गया. शोरूम का उदघाटन वाराणसी से पधारे बाल व्यास महाराज ने स्वस्तिक वाचन के साथ किया. कंपनी के इस्टर्न जोन के मैनेजर इंद्रजीत कुंडू शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे. उदघाटन कार्यक्रम में स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक व कर्मी ने हिस्सा लिया. शोरूम के संचालक किशोर कुमार ने बताया इस शोरूम के शुभारंभ के साथ मेट्रो पॉलिटन सिटी के फैशन का आगाज भागलपुर में होने जा रहा है. इस शोरूम में वेन ह्युसैन, ल्यू फिलिप, ऐलेन सोली, पीटर इंगलैंड ब्रांड के 800 से 20 हजार रुपये के बीच के नये फैशन के कपड़े उपलब्ध है. इस शोरूम में समय-समय पर ऑफर जारी किये जाते हैं. इसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलता है. यहां पर शर्ट, ट्राउजर, टी-शर्ट, शूट्स, ब्लेजर, स्वेटर, जैकेट, जींस, टाइज, बेल्ट, रूमाल, मौजा आदि उपलब्ध है. इस मौके पर कंपनी के मनोज कुमार, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, निरंजन साह, राजीव सिंह, हीरा लाल, दीपक वर्मा, पीके घोष, निताय घोष, सोम, विक्की आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version