विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को प्राचार्य ने लिखा पत्र कहा, संविदा पर बहाल शिक्षकों के नहीं रहने से बाधित हो रही है पढ़ाई प्रतिनिधि, सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा अवधि समाप्त होने से कॉलेज में पठन-पाठन व्यवस्था बाधित होने लगी है. छात्र विभिन्न तरह की परेशानी से घिर गये हैं. कई विभागों के शिक्षकविहीन हो जाने के कारण पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गयी है. कॉलेज में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्राचार्य डॉ अचिंत्य ने विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को पत्र लिखा है. विभाग से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही शिक्षकों की नियुक्ति हो पायेगी. महाविद्यालय में 31 अक्तूबर को मैकेनिकल के तीन, इलेक्ट्रिकल के एक, कंप्यूटर साइंस के एक, भौतिकी के तीन, रसायन के चार, गणित के तीन सहित कुल 15 संविदा शिक्षक की सेवा समय सीमा समाप्त हो चुकी है. 30 नवंबर तक संविदा पर नियुक्त और पांच शिक्षकों की सेवा समय सीमा समाप्त हो जायेगी. साथ ही 31 दिसंबर 2014 तक महाविद्यालय के मैकेनिकल विभाग से सात व इलेक्ट्रिकल से दो इंसट्रक्टर और एक क्लर्ककी सेवा की समय सीमा भी समाप्त हो जायेगी. इससे महाविद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव हो जायेगा. शिक्षकों की कमी से महाविद्यालय में खास कर कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री और सिविल इंजीनियरिंग शाखा आदि में छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होने लगी है. फिलहाल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई मात्र 21 नियमित शिक्षकों के सहारे ही चल रही है.
BREAKING NEWS
इंंजीनियरिंग कॉलेज ने विभाग से मांगा शिक्षक
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को प्राचार्य ने लिखा पत्र कहा, संविदा पर बहाल शिक्षकों के नहीं रहने से बाधित हो रही है पढ़ाई प्रतिनिधि, सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा अवधि समाप्त होने से कॉलेज में पठन-पाठन व्यवस्था बाधित होने लगी है. छात्र विभिन्न तरह की परेशानी से घिर गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement