ताला तोड़ा खबर का जोड़
नया ताला लगा दिया गयाभागलपुर. ताला टूटने के बाद विभाग के गार्ड छट्ठू यादव ने इस बात का काफी विरोध किया. कर्मचारी का कहना था कि कार्यालय की चाबी घटना के आरोपी के पास है. ऐसे में बिना अनुमति और नियम-कायदे के ताला तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. विभागाध्यक्ष का कहना था कि […]
नया ताला लगा दिया गयाभागलपुर. ताला टूटने के बाद विभाग के गार्ड छट्ठू यादव ने इस बात का काफी विरोध किया. कर्मचारी का कहना था कि कार्यालय की चाबी घटना के आरोपी के पास है. ऐसे में बिना अनुमति और नियम-कायदे के ताला तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. विभागाध्यक्ष का कहना था कि जब ताला खुलवाने को लेकर विचार-विमर्श किया ही जा रहा था, तो तोड़ने की क्या आवश्यकता थी. इसके बाद छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने बढ़ई को बुला कर क्लिप लगवा दिया. विभागाध्यक्ष डॉ विद्या रानी ने बताया कि नया ताला लगवा दिया गया है.