निजीकरण के विरोध मेंे दैनिक सफाई मिले नगर आयुक्त से

– सफाई कर्मियों ने कहा, रिक्त पड़े पदों पर हो समायोजन- विधायक से मिले सफाईकर्मी, मांग नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी- फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरआने वाले दिनों में शहर की सफाई का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपने के विरोध तथा रिक्त पड़े पदों पर समायोजन की मांग को लेकर सफाईकर्मी सोमवार को नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

– सफाई कर्मियों ने कहा, रिक्त पड़े पदों पर हो समायोजन- विधायक से मिले सफाईकर्मी, मांग नहीं मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी- फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरआने वाले दिनों में शहर की सफाई का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपने के विरोध तथा रिक्त पड़े पदों पर समायोजन की मांग को लेकर सफाईकर्मी सोमवार को नगर आयुक्त से मिले. चंदन हरि के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस बाद सभी सफाईकर्मी नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पहुंचे और उनको अपनी समस्या सुनायी. विधायक ने सफाईकर्मियों से कहा कि वे समस्या के बारे में पूरी तरह से जानकारी लेने के बाद संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारी से बात करेंगे. विधायक ने इस मामले में नगर आयुक्त से फोन पर बात की और समस्या का निदान करने की बात कही. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों की मांग पर युक्ति संगत कार्रवाई की जायेगी. इधर सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गयी तो वे हड़ताल करेंगे.दैनिक सफाईकर्मी की मांग- स्वीकृत पदों में रिक्त पदों पर कार्य कर रहे जन्मजात सफाई कर्मी का समायोजन किया जाये-जनसंख्या के आधार पर सफाई कर्मी के पदों का विस्तार किया जाये

Next Article

Exit mobile version