कजरैली दुर्घटना में घायल की मौत
भागलपुर : आठ नवंबर को कजरैली थाना क्षेत्र के नया टोला सिमरिया के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल मो ताज (18) की इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में हो गयी. वह शाहपुर, तमौनी का रहने वाला था. सोमवार को मो ताज का शव जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. पिकअप […]
भागलपुर : आठ नवंबर को कजरैली थाना क्षेत्र के नया टोला सिमरिया के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल मो ताज (18) की इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में हो गयी. वह शाहपुर, तमौनी का रहने वाला था. सोमवार को मो ताज का शव जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. पिकअप वैन की चपेट में आने से ताज गंभीर रूप से घायल हो गया था.