रियाजुल खान की हत्या में भी आया था डांसर का नाम
– 2 फरवरी 2008 को पटना में हुई थी हत्या संवाददाता, भागलपुररियाजुल खान की हत्या में डांसर उर्फ असगर का नाम आया था. मामले में डांसर के अलावा पप्पू खान की पत्नी नौशबा खान, साला टीपू और सज्जाद भी नामजद आरोपी थे. 2 फरवरी 2008 को रियाजुल खान की हत्या पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र […]
– 2 फरवरी 2008 को पटना में हुई थी हत्या संवाददाता, भागलपुररियाजुल खान की हत्या में डांसर उर्फ असगर का नाम आया था. मामले में डांसर के अलावा पप्पू खान की पत्नी नौशबा खान, साला टीपू और सज्जाद भी नामजद आरोपी थे. 2 फरवरी 2008 को रियाजुल खान की हत्या पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के लोट्स अपार्टमेंट में हुई थी. अपराधियों ने रियाजुल को गोली मार दी थी. पत्नी रेशमा के इलाज के लिए रियाजुल पटना में सपरिवार रह रहा था. लोट्स आपर्टमेंट में कौसर खानम नामक एक महिला का फ्लैट (707) रियाजुल ने किराये पर लिया था. जहां वह अपनी पत्नी, बेटी जेबा उर्फ खुशबू, बेटा शमीम और साली हुमा खान के साथ रह रहा था. रियाजुल पटना में कहां रह रहा था, इस बात की भनक उसने अपनों को भी नहीं दी थी. 26 जनवरी 2008 को जब पत्नी रेशमा के मोबाइल पर पप्पू खान की पत्नी नौशबा ने धमकी दी तो इससे जाहिर हो गया कि रियाजुल की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. निकाय चुनाव के दौरान रियाजुल और पप्पू की अदावत हो गयी थी. दरअसल, निकाय चुनाव में रेशमा जिस वार्ड से चुनाव लड़ रही थी, उसी वार्ड से पप्पू खान ने अपने खास आदमी बच्चू खां को प्रत्याशी बनाया था. वह रियाजुल पर दबाव डाल रहा था कि अपनी पत्नी को बच्चू के समर्थन में बैठा दे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनाव के नतीजे के बाद पप्पू बौखला गया और यहीं दोनों की अदावत का कारण बन बैठा. डांसर भी पप्पू का सहयोगी माना जाता था.