सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

संवाददाता, भागलपुर26वां मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से सोमवार को मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया इस बार 23 से 31 दिसंबर तक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में होने वाले इस सम्मेलन में कामदगिरी चित्र धाम के पीठाधीश स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज शिरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

संवाददाता, भागलपुर26वां मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से सोमवार को मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया इस बार 23 से 31 दिसंबर तक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में होने वाले इस सम्मेलन में कामदगिरी चित्र धाम के पीठाधीश स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज शिरकत करेंगे. इसके अलावा उड़ीसा संबलपुर के भरत दास महाराज, मानस कोकिला हीरामणि, हजरत पीरन शाह बंदगी रहमतुल्ला अलैह खानकाह के गद्दीनशी सैयद शाह गुलाम बंदगी आदि संत व वक्ता सत्संग के दौरान प्रवचन करेंगे.समिति का पुनर्गठन इसी दौरान समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें उपाध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री विजय कुमार सिंह, सचिव उमेश प्रसाद साह, संयुक्त सचिव रणधीर कुमार सिंह, प्रणव कुमार दास, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, संयोजक हरि किशोर सिंह, विकास कुमार सिंह, चंदा रानी, संदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार पोद्दार, प्रेस प्रवक्ता शाहीन अनवर चुने गये.

Next Article

Exit mobile version