मुख्य चौक पर किया गया फॉगिग का छिड़काव
संवाददाता, भागलपुरनगर निगम की ओर से सोमवार को कचहरी चौक से स्टेशन चौक तक फॉगिंग करवाया गया. शाम पांच बजे से कचहरी चौक से इसकी शुरुआत हुई और आदमपुर, तिलकामांझी, नया बाजार, गोलाघाट, तातारपुर, स्टेशन चौक आदि स्थानों पर छिड़काव किया गया. मंगलवार को कई वार्डों के मुख्य चौक पर छिड़काव किया जायेगा. सोमवार को […]
संवाददाता, भागलपुरनगर निगम की ओर से सोमवार को कचहरी चौक से स्टेशन चौक तक फॉगिंग करवाया गया. शाम पांच बजे से कचहरी चौक से इसकी शुरुआत हुई और आदमपुर, तिलकामांझी, नया बाजार, गोलाघाट, तातारपुर, स्टेशन चौक आदि स्थानों पर छिड़काव किया गया. मंगलवार को कई वार्डों के मुख्य चौक पर छिड़काव किया जायेगा. सोमवार को प्रभात खबर द्वारा डंक मार रहे मच्छर, निगम खामोश शीर्षक से खबर छापने के बाद निगम हरकत में आया और सोमवार को नगर आयुक्त ने स्वच्छता प्रभारी को छिड़काव का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि अभी लगातार फॉगिंग कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि हर वार्ड में बड़े व छोटे मशीन से छिड़काव किया जायेगा.