जेएलएनएमसीएच में मरीज की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में सोमवार को दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गयी. युवक के परिजनों ने मौत को लेकर चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. सबौर घोषपुर निवाीस विपिन यादव (19) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. परिजनों ने उसे जेएलएनएमसीएच में […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में सोमवार को दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गयी. युवक के परिजनों ने मौत को लेकर चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. सबौर घोषपुर निवाीस विपिन यादव (19) सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. परिजनों ने उसे जेएलएनएमसीएच में दाखिल कराया. परिजनों का आरोप था कि लगभग एक घंटा तक ऑपरेशन थियेटर में रखने के बाद चिकित्सकों ने उसका एक्सरे कराने को कहा, लेकिन एक्सरे के लिए ले जाने के दौरान ही विपिन की मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि यदि एक घंटा तक सही तरीके से इलाज होता तो विपिन की जान बच सकती थी. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे, इससे वहां भीड़ जुट गयी. मामले की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस के समझाने पर परिजन शव लेकर वापस लौट गये.