नसरीन के हत्यारा को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
– छापेमारी से पूर्व आरोपित के रिश्तेदार शाहकुंड स्थित घर से फरार संवाददाता भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में रविवार को एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या मामले में सोमवार को इशाकचक थाना पुलिस ने आरोपित मो अयूब की गिरफ्तारी के लिए शाहकुंड में छापेमारी की. लेकिन आरोपित के सभी रिश्तेदार घर […]
– छापेमारी से पूर्व आरोपित के रिश्तेदार शाहकुंड स्थित घर से फरार संवाददाता भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में रविवार को एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या मामले में सोमवार को इशाकचक थाना पुलिस ने आरोपित मो अयूब की गिरफ्तारी के लिए शाहकुंड में छापेमारी की. लेकिन आरोपित के सभी रिश्तेदार घर बंद कर फरार हैं. इसके अलावा आरोपित के छिपने वाले गुप्त ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इशाकचक थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अयूब को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, बेटी की हत्या से पूरा परिवार सदमा से उबर नहीं पा रहा है. घर में चूल्हा भी नहीं जल रहा है. बेटी के लिए मां का रो -रो कर बुरा हाल है. घरवालों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनकी बेटी नसरीन अब उनलोगों के बीच नहीं है. पिता मो अब्बास ने बताया कि बेटी के हत्यारा को सजा नहीं मिल जाती, परिवार के लोग चैन से बैठने वाले नहीं है. ज्ञात हो कि रविवार की सुबह नवविवाहिता नसरीन की पति मो अयूब ने हत्या कर पंखा से लटका दिया था. उसके बाद से पति घर से फरार हो गया. वह तीन नवंबर को भोपाल से पति के साथ बरहपुरा स्थित अपने घर आयी थी.