सीआइएसएफ ने चोर पकड़ा

कहलगांव. एनटीपीसी प्लांट में सोमवार संध्या 6.30 बजे महेशामंुडा बिंदटोली के विंदेश्वरी मंडल के पुत्र सुनील कुमार (18) को सीआईएसएफ ने चोरी के तांबा तार सहित प्लांट एरिया से पकड़ा. नाले के रास्ते से बाउंड्री तड़प कर स्टोर रूम के रखे तार के ले जाने के क्रम में सीआइएसएफ के द्वारा पकड़ लिया गया. सीआइएसएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

कहलगांव. एनटीपीसी प्लांट में सोमवार संध्या 6.30 बजे महेशामंुडा बिंदटोली के विंदेश्वरी मंडल के पुत्र सुनील कुमार (18) को सीआईएसएफ ने चोरी के तांबा तार सहित प्लांट एरिया से पकड़ा. नाले के रास्ते से बाउंड्री तड़प कर स्टोर रूम के रखे तार के ले जाने के क्रम में सीआइएसएफ के द्वारा पकड़ लिया गया. सीआइएसएफ द्वारा एनटीपीसी थाना में मामला दर्ज कराया गया. एनटीपीसी थाना द्वारा चोरी की गयी तारों 15 किलो तांबा तार एवं अन्य सामान की जब्ती सूची बना अभियुक्त सुनील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मारपीट में घायलकहलगांव. अमडंडा थाना अंतर्गत अदलपुर गांव में आपसी विवाद के मारपीट में लाल बिहारी साह (30), प्रदीप कुमार (29), मुकेश कुमार (26), मनोज कुमार (30) घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. अमडंडा थाना में लालबिहारी एवं मुकेश दोनों द्वारा मारपीट करने का आवेदन दिया गया. बुद्धुचक थाना अंतर्गत एकडारा गांव के नंदकिशोर साह एवं मदन साह मारपीट में घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इस बाबत मदन साह की पत्नी सुलेखा देवी ने आवेदन देकर भुदेव साह, गौरव कुमार, झाड़ू साह सहित चार लोगों पर मारपीट करने का आवेदन बुद्धुचक थाना में दिया.

Next Article

Exit mobile version