निर्माण कामगारों को मिलेगा15 हजार रुपये

– श्रम विभाग की ओर से दी जायेगी राशि- जिन कामगारों के निबंधन के एक साल पूरे हो गये हैं उन्हें ही औजार के खरीद के लिए मिलेगी राशि- 15 सौ कामगारों का फार्म हुआ जमा, इसी महीने राशि मिलने की संभावनासंवाददाताभागलपुर : सरकार राज्य में निर्माण कार्य में लगे निर्माण कामगारों के जीवन स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

– श्रम विभाग की ओर से दी जायेगी राशि- जिन कामगारों के निबंधन के एक साल पूरे हो गये हैं उन्हें ही औजार के खरीद के लिए मिलेगी राशि- 15 सौ कामगारों का फार्म हुआ जमा, इसी महीने राशि मिलने की संभावनासंवाददाताभागलपुर : सरकार राज्य में निर्माण कार्य में लगे निर्माण कामगारों के जीवन स्तर को उठाने और उन्हें काम के लिए अच्छे औजार उपलब्ध कराने का उपाय कर रही है. भागलपुर में श्रम विभाग द्वारा इस बार 15 सौ निर्माण कार्य में लगे कामगारों को 15 हजार का चेक दिया जायेगा. इससे वह काम में लगनेवाले औजारों की खरीद कर सकेंगे. भागलपुर के निर्माण कामगार जिनका श्रम विभाग में निबंधन कराये एक साल हो गये उनको यह राशि दी जायेगी. इसकी तैयारी भी श्रम विभाग की ओर से कर ली गयी है. क्या कहते हैं श्रम उपायुक्त उपश्रमायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण कामगार जिनका एक साल विभाग में निबंधन कराये हो गया है, वैसे 15 सौ कामगारों को 15 हजार रुपया अनुदान के रूप में औजार खरीदने के लिए चेक द्वारा दिया जायेगा. 15 सौ कामगारों का फार्म भी जमा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version