महाजाम को लेकर कड़ी सुरक्षा

– नाथनगर -चंपानगर पुलिस छावनी में तब्दील – दंगा नियंत्रक वाहन की भी थी तैनाती संवाददाता, भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में आरोपित चिकित्सक डॉ मृत्युंजय चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को चंपानगर इलाके में महाजाम को देखते हुए नाथनगर व चंपानगर क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी सहित नाथनगर, ललमटिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

– नाथनगर -चंपानगर पुलिस छावनी में तब्दील – दंगा नियंत्रक वाहन की भी थी तैनाती संवाददाता, भागलपुर तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में आरोपित चिकित्सक डॉ मृत्युंजय चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को चंपानगर इलाके में महाजाम को देखते हुए नाथनगर व चंपानगर क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी सहित नाथनगर, ललमटिया, कजरैली थाना की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दंगा नियंत्रक वाहन, लाठी बल की मौके पर तैनाती थी. महाजाम के दौरान आंदोलनकारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. खासकर सिटी एएसपी के खिलाफ स्थानांतरण की मांग की गयी. लोगों का गुस्सा देख पुलिस भी सामने आने में परहेज कर रही थी. महाजाम को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी अपने वरीय पुलिस को समय-समय पर माहौल की सूचना दे रहे थे. महाजाम शाम चार बजे के बाद समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version