तपस्वी में डॉ सीमा ने मरीजों की जांच की
वरीय संवाददाता भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में पिछले एक सप्ताह से डॉ विभा चौधरी नहीं जा रही हैं. मंगलवार को भी उनकी बहू डॉ सीमा ने ही अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच की. पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन व धरना-प्रदर्शन को लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या पर भी असर पड़ […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में पिछले एक सप्ताह से डॉ विभा चौधरी नहीं जा रही हैं. मंगलवार को भी उनकी बहू डॉ सीमा ने ही अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच की. पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन व धरना-प्रदर्शन को लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या पर भी असर पड़ रहा था. हालांकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और मरीज जांच कराने अस्पताल आ रहे हैं. डॉ विभा चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हम तो नहीं बैठ रहे थे. हमारी बहू मरीजों का इलाज कर रही है. हम अभी बाहर हैं लेकिन अपनी सुविधा से हम भी अस्पताल में बैठेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे.