नशा मुक्ति के लिए अभियान जारी
संवाददाता, भागलपुरश्री भिक्षु सेवा ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्ति के लिए अभियान जारी है. अभियान के तहत भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, फारबिसगंज आदि स्थानों पर गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उक्त जानकारी उज्जैन मालू ने दी. उन्होंने कहा हाल के दिनों में सरकार द्वारा नशा सेवन रोकने के लिए उठाये […]
संवाददाता, भागलपुरश्री भिक्षु सेवा ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्ति के लिए अभियान जारी है. अभियान के तहत भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, फारबिसगंज आदि स्थानों पर गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उक्त जानकारी उज्जैन मालू ने दी. उन्होंने कहा हाल के दिनों में सरकार द्वारा नशा सेवन रोकने के लिए उठाये गये कदम सराहनीय है. अध्यक्ष हंसराज जैन बैताला ने बताया कि तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए. बिहार में मद्य निषेध को लागू करने की जरूरत है. मद्यपान व नशापान के कारण समाज में अशांति बढ़ती है. स्थानीय प्रशासन को भी इसे कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में जरूरी पहल करने की मांग की.