भागलपुर-पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज भवन को मंजूरी
वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भवन बनाने को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल गयी है. इसे लेकर मंगलवार को मेडिकल कॉरपोरेशन के जीएम के साथ जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बैठक में भाग लिया. प्राचार्य ने बताया कि दोनों जिलों के कॉलेज के […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भवन बनाने को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल गयी है. इसे लेकर मंगलवार को मेडिकल कॉरपोरेशन के जीएम के साथ जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बैठक में भाग लिया. प्राचार्य ने बताया कि दोनों जिलों के कॉलेज के भवन निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. भागलपुर से पहले पूर्णिया कॉलेज का भवन तैयार होगा. चूंकि पूर्णिया के लिए 189 करोड़ की राशि केंद्र से दी गयी है और 25 प्रतिशत राज्य सरकार को राशि देनी है. इसके लिए अब प्रशासनिक स्वीकृति दोनों जिलों से ली जायेगी. इसके बाद कॉरपोरेशन टेंडर करेगा और काम शुरू हो जायेगा. भागलपुर में पहले कॉलेज का भवन तैयार होगा उसके बाद अस्पताल व चिकित्सकों के आवास व अन्य कार्यालयों का निर्माण होगा.