छात्राओं ने लिया सफाई का संकल्प
वरीय संवाददाता भागलपुरएसएम कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. कॉलेज प्रांगण में शिक्षकों, छात्राओं ने साफ-सफाई की. इसके बाद कॉलेज के प्रशाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. छात्राओं ने भी स्वच्छता पर विचार व्यक्त किया. संगोष्ठी का विषय जीवन में स्वच्छता का महत्व था. छात्राओं से नवनियुक्त […]
वरीय संवाददाता भागलपुरएसएम कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. कॉलेज प्रांगण में शिक्षकों, छात्राओं ने साफ-सफाई की. इसके बाद कॉलेज के प्रशाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. छात्राओं ने भी स्वच्छता पर विचार व्यक्त किया. संगोष्ठी का विषय जीवन में स्वच्छता का महत्व था. छात्राओं से नवनियुक्त प्राचार्य डॉ मीना रानी ने अनुशासन व उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लगन से पढ़ाई करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता व स्वावलंबन जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. हम गंदगी नहीं करेंगे इसका संकल्प लें. आज से हम यह भी संकल्प लें कि जहां रहते हैं वहां की सफाई खुद करेंगे. सफाई के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे. प्राचार्य ने जल्द ही विशेष शिविर लगाने की जानकारी दी. एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मधुलिका सहाय ने मंच संचालन किया. डॉ स्वर्णा सिन्हा, डॉ नीलम वर्मा, डॉ आशा ओझा, डॉ शिवानी दास ने भी छात्राओं को संबोधित किया.