चेकिंग अभियान : 250 बेटिकट पकड़े गये
– नो- पार्किंग स्थल से 25 मोटरसाइकिल आरपीएफ ने किया जब्तसंवाददाता, भागलपुर एसीएम बीटी राव व सीआइटी आरएन पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चला कर एक्सप्रेस ट्रेनों में 250 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया जिससे 85 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई. साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस,वनांचल […]
– नो- पार्किंग स्थल से 25 मोटरसाइकिल आरपीएफ ने किया जब्तसंवाददाता, भागलपुर एसीएम बीटी राव व सीआइटी आरएन पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चला कर एक्सप्रेस ट्रेनों में 250 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया जिससे 85 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई. साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस,वनांचल एक्सप्रेस,विक्रमशिला एक्सप्रेस में चेेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं स्टेशन परिसर के नो पार्किंग स्थल से 25 मोटरसाइकिल को आपीएफ जवानों ने जब्त किया. सभी का सीजर लिस्ट काटकर रेलवे कोर्ट भेज दिया गया.