बीएसएसआर यूनियन ने कहा नहीं थे शामिल शांति मार्च में
वरीय संवाददाता भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में डॉ मृत्युंजय कुमार पर लगे आरोप के विरोध में आइएमए द्वारा निकाले गये शांति मार्च में कचहरी चौक पर हुई घटना से बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. संगठन के सचिव ने कहा है कि आइएमए ने जुलूस में योगदान देने का आवेदन […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में डॉ मृत्युंजय कुमार पर लगे आरोप के विरोध में आइएमए द्वारा निकाले गये शांति मार्च में कचहरी चौक पर हुई घटना से बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. संगठन के सचिव ने कहा है कि आइएमए ने जुलूस में योगदान देने का आवेदन दिया था. लेकिन सात से नौ नवंबर तक पटना में हीरक जयंती सम्मेलन में हमारे सभी सदस्य शामिल हुए थे. इसलिए हमलोगों ने जुलूस में शामिल होने से मना कर दिया था. लेकिन नैतिक समर्थन और घटना के निष्पक्ष जांच की मांग हमलोग भी कर रहे हैं.