बिहार-झारखंड रीजन फाइनल में

संवाददाता भागलपुर : कोलकाता में चल रहे आइसीएसइ स्कूल राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बिहार -झारखंड रीजन का मुकाबला तमिलनाडु रीजन से होगा. टीम के कोच अजय राय ने बताया कि सेमीफाइनल में बिहार -झारखंड की टीम ने ओडि़शा -छत्तीसगढ़ टीम को कड़े संघर्ष के बाद 25- 27, 25-18 व 25-17 से पराजित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

संवाददाता भागलपुर : कोलकाता में चल रहे आइसीएसइ स्कूल राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बिहार -झारखंड रीजन का मुकाबला तमिलनाडु रीजन से होगा. टीम के कोच अजय राय ने बताया कि सेमीफाइनल में बिहार -झारखंड की टीम ने ओडि़शा -छत्तीसगढ़ टीम को कड़े संघर्ष के बाद 25- 27, 25-18 व 25-17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा. बिहार-झारखंड टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए आइसीएसइ बिहार के अध्यक्ष बैजल माइकल क्वाड्रेस, फादर जोश थेक्कल, सिस्टर स्कॉलास्टिका, फादर अमल राज, सिस्टर लविता, सिस्टर सविधा जॉन व वॉलीबॉल प्रशिक्षक नील कमल राय ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version