पैक्स चुनाव में 68.49 प्रतिशत वोट पड़े

कहलगांव. प्रखंड के 12 पैक्सों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ. जानीडीह पैक्स में 776 में से 498 वोट पड़े. पक्कीसराय में 1597 में से 524, ओगरी में 765 में 581, महेशामंुंडा में 661 में 498, लगमा में 965 में 678, बीरबन्ना में 1295 में 498, जयतीपुर में 1083 में 744, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

कहलगांव. प्रखंड के 12 पैक्सों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ. जानीडीह पैक्स में 776 में से 498 वोट पड़े. पक्कीसराय में 1597 में से 524, ओगरी में 765 में 581, महेशामंुंडा में 661 में 498, लगमा में 965 में 678, बीरबन्ना में 1295 में 498, जयतीपुर में 1083 में 744, मोहनपुर गोघट्टा में 991 में 831, जानमुहम्मदपुर में 1216 में 628, मथुरापुर में 623 में 496 वोट पड़े. जानीडीह पैक्स में दोपहर 12 बजे तक लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. नया टोला ओलपुरा के ग्रामीण वोट डालने नहीं आये. प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को मनाया जा रहा था. नया टोला में पैक्स के 75 वोटर थे. अन्य सभी बूथों पर दिन के एक बजे तक 50 प्रतिशत से ऊपर मतदान हो चुका था. अपराह्न तीन बजे के बाद बैलेट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया. गुरुवार को मतगणना होगी. कंस्ट्रक्शन लेवर यूनियन की बैठककहलगांव. घोघा पक्कीसराय में कंस्ट्रक्शन लेवर यूनियन (इंटक) के जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर कुमार यादव की अध्यक्षता में भवन निर्माण कामगार मजदूरों की बैठक हुई. भवन निर्माण कामगार मजदूरों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. बैठक में जिला सचिव अंजु कुमारी, कहलगांव प्रखंड के सचिव अरविंद कुमार, नंदकिशोर साह, उमेश मंडल, श्रवण कुमार एवं काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version