रेलवे फुट ओवरब्रिज से महिला गिरी

कहलगांव. कहलगांव स्टेशन के फुट ओवरब्रिज से बुधवार को दोपहर करीब एक बजे साहेबगंज के संजय साह की पत्नी सारिका देवी (25) ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पति संजय साह ने उसे कहलगांव के प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया है. महिला की कमर का हड्डी टूट गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

कहलगांव. कहलगांव स्टेशन के फुट ओवरब्रिज से बुधवार को दोपहर करीब एक बजे साहेबगंज के संजय साह की पत्नी सारिका देवी (25) ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पति संजय साह ने उसे कहलगांव के प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया है. महिला की कमर का हड्डी टूट गयी है. जानकारी के अनुसार संजय साह व उसकी पत्नी ट्रेन से साहेबगंज से कहलगांव आये थे. दोनों ट्रेन से उतरे थे. स्टेशन पर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. संजय साह ने पत्नी को एक थप्पड़ जड़ दिया. इस पर महिला ने ओवरब्रिज पर चढ़ कर प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत कल्याणचक भुसका में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में चिचाय राम दास घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. दूसरी ओर मारपीट में शिव पार्वती नगर की योगेंद्र सिंह की पुत्री सपना कुमारी घायल हो गयी. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version