मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन कर्मचारी बरखास्त
– उच्च न्यायालय के आदेश व सरकार की सहमति पर अधीक्षक ने की कार्रवाई -तीन में एक कर्मचारी की 2011 में ही हो चुकी है मौत वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया गया है. इनमें स्वर्गीय विजय ठाकुर, उदय शंकर प्रसाद एवं मदन महतो […]
– उच्च न्यायालय के आदेश व सरकार की सहमति पर अधीक्षक ने की कार्रवाई -तीन में एक कर्मचारी की 2011 में ही हो चुकी है मौत वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तीन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को बरखास्त कर दिया गया है. इनमें स्वर्गीय विजय ठाकुर, उदय शंकर प्रसाद एवं मदन महतो शामिल हैं. विजय ठाकुर की मौत 2011 में ही हो गयी थी. लेकिन मामला न्यायालय में चल रहा था इस वजह से कार्रवाई में विलंब हुआ. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों को बरखास्त किया गया है. तीनों पर बिना रोस्टर क्लियरेंस कराये नौकरी करने का आरोप था. कोर्ट के आदेश पर सरकार ने भी बरखास्त करने को लेकर अपनी ओर से सहमति दी थी. इसके बाद तीनों पर बरखास्तगी की कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार तीनों कर्मचारी पुरुष कक्ष सेवक का अस्पताल में काम कर रहे थे.