मेडिकल कॉलेज के कई छात्रों को नहीं मिला है हॉस्टल
तसवीर सिटी में – दो माह से खाली पड़ा है मंडल छात्रावास, वार्डन से की जायेगी बात वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष (2014) के छात्रों को अब तक छात्रावास की सुविधा नहीं मिली है. उनका मेस भी शुरू नहीं हुआ है. अभी छात्र प्राइवेट लॉज में […]
तसवीर सिटी में – दो माह से खाली पड़ा है मंडल छात्रावास, वार्डन से की जायेगी बात वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष (2014) के छात्रों को अब तक छात्रावास की सुविधा नहीं मिली है. उनका मेस भी शुरू नहीं हुआ है. अभी छात्र प्राइवेट लॉज में किराये पर रहते हैं और सड़क किनारे होटलों में भोजन करते हैं. एमसीआइ की टीम निरीक्षण करने आती है तो हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में प्रबंधन कहता है कि इसकी पूरी व्यवस्था कॉलेज में है. जानकारी के मुताबिक डेढ़ माह पूर्व कॉलेज में सौ सीटों के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया था. जिसमें करीब 40 छात्राएं व 60 छात्र हैं. छात्राओं को तो छात्रावास में जगह मिल गयी है पर छात्रों को अब तक यह सुविधा नहीं मिल सकी है. छात्रों का कहना है कि क्लास करने के बाद दोपहर में तिलकामांझी स्थित होटल में भोजन कर लेते हैं. कुछ छात्र स्थानीय हैं तो वे अपने घर में रहते हैं पर जो दूसरे प्रदेशों व जिलों से आये हैं उनके लिए काफी परेशानी है. उनका कहना है कि बाजार के भोजन से पेट खराब होने की समस्या बनी रहती है. वहीं कॉलेज के वार्डन डॉ अशोक भगत ने बताया कि मंडल कोठी में जगह है. इसके लिए डॉ आलोक शर्मा को कहा गया है. उन्हें छात्रों को हॉस्टल आवंटित करने को कहा जायेगा. इस संबंध में प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह का कहना है कि छात्रों के लिए मंडल कोठी का छात्रावास खाली है. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वहां व्यवस्था है. इसके लिए वार्डन से बात की जायेगी.