सर, मुरारका कॉलेज में क्लास नहीं होती
-कुलपति का मोबाइल नंबर सार्वजनिक होने के बाद मिलने लगी शिकायत…………………..बतायें इन नंबरों पर समस्याप्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति : 8292490710प्रो एके राय, प्रतिकुलपति : 9431204572…………………..वरीय संवाददाता भागलपुरसर, एक बार मुरारका कॉलेज जरूर आइए. यहां पढ़ाई-लिखाई नहीं होती है. शिक्षक क्लास में नहीं आते हैं. छात्रों को बिना क्लास किये ही लौट जाना पड़ता है. […]
-कुलपति का मोबाइल नंबर सार्वजनिक होने के बाद मिलने लगी शिकायत…………………..बतायें इन नंबरों पर समस्याप्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति : 8292490710प्रो एके राय, प्रतिकुलपति : 9431204572…………………..वरीय संवाददाता भागलपुरसर, एक बार मुरारका कॉलेज जरूर आइए. यहां पढ़ाई-लिखाई नहीं होती है. शिक्षक क्लास में नहीं आते हैं. छात्रों को बिना क्लास किये ही लौट जाना पड़ता है. आप आइए और यहां की हालत देखिए, तभी सुधार हो पायेगा. यह शिकायत एक छात्र ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के मोबाइल पर की. यही नहीं, प्रभात खबर में शिकायत दर्ज कराने के लिए कुलपति व प्रतिकुलपति का मोबाइल नंबर प्रकाशित होने के बाद छात्रों के कई कॉल आये. छात्रों ने अपनी-अपनी और कॉलेज की समस्या बतायी. कुलपति ने बताया कि प्रभात खबर में 11 नवंबर को मोबाइल नंबर प्रकाशित होने के बाद उन्हें कई शिकायतें मिली. खगडि़या, मुंगेर, भागलपुर, जमुई आदि जिलों से छात्रों ने कॉल कर अपनी समस्या बतायी. वैसे शिक्षकों का नाम भी बताया है, जो क्लास में आने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं. किसी छात्र ने पार्ट वन की परीक्षा तिथि पूछी, तो किसी ने पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का अनुरोध किया. कुलपति ने बताया कि सारी शिकायतों को संकलित किया जा रहा है. संबंधित कॉलेज का औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है. पठन-पाठन में रुचि नहीं लेनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.