गला दबा कर युवती की हत्या
कल्वर्ट के नीचे मिला शवदुष्कर्म के बाद हत्या की आशंकायुवती की पहचान नहीं फोटो 12 केएसएन 6घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधि किशनगंजमोतीहारा तालुका पंचायत के प्राथमिक मध्य विद्यालय बोड़ोबाड़ी के पास बुधवार को युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर […]
कल्वर्ट के नीचे मिला शवदुष्कर्म के बाद हत्या की आशंकायुवती की पहचान नहीं फोटो 12 केएसएन 6घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधि किशनगंजमोतीहारा तालुका पंचायत के प्राथमिक मध्य विद्यालय बोड़ोबाड़ी के पास बुधवार को युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी गयी है. स्कूल के पास स्थित कलवर्ट के नीचे युवती का शव मिला. सुबह स्कूल जा रहे बच्चों की नजर कलवर्ट के अंदर शव पर पड़ने के बाद बच्चों के शोर मचाने से स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. गले में लिपटा था दुपट्टासूचना मिलते ही पहड़ट्टा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनवर हुसैन व छत्तरगाछ बीओपी प्रभारी देवराज राय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. वहीं एसडीपीओ मो कासीम व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद भी घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस की मौजूदगी में शव को कलवर्ट से बाहर निकाला गया. शव के गले में दुपट्टा लिपटा मिला. शव की स्थिति को देख स्थानीय लोगों ने जहां दुष्कर्म के बाद हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को कलवर्ट में फेंके जाने की आशंका जतायी. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा मृतका की शिनाख्त न किये जाने पर पुलिस ने शव को अज्ञात मान पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. गहराई से होगी जांचएसडीपीओ मो कासीम ने युवती की हत्या गला घोंट कर दिये जाने की आशंका जाहिर की. वहीं थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि पुलिस मामले की हर बिंदु की गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के रहस्यों से परदा उठ सकेगा.