profilePicture

बिजली ठीक,व्यवस्था बीमार

भागलपुर: शहर में बिजली उपलब्धता के आधार पर भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. शहर में आपूर्ति लाइन का जाल बिछा है, लेकिन विद्युत तार व पोल जजर्र हो चुका है. 40 साल पुरानी आपूर्ति लाइन से निर्बाध आपूर्ति में कई बार फॉल्ट आ जाता है. इसके मेंटेनेंस करने व करवाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

भागलपुर: शहर में बिजली उपलब्धता के आधार पर भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. शहर में आपूर्ति लाइन का जाल बिछा है, लेकिन विद्युत तार व पोल जजर्र हो चुका है. 40 साल पुरानी आपूर्ति लाइन से निर्बाध आपूर्ति में कई बार फॉल्ट आ जाता है. इसके मेंटेनेंस करने व करवाने को लेकर बिजली मिस्त्री से लेकर डीजीएम तक की जिम्मेवारी है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. एसएलडीसी से 50 से 70 मेगावाट बिजली मिल रही है.

लेकिन लोकल फाल्ट की वजह से इसका उपभोग नहीं हो रहा है. कुछ समय पहले वीडियो कांफ्रेंस में विकास आयुक्त व ऊर्जा सचिव का डीएम को निर्देश मिला था कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करें. इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.

नहीं पहुंचते मिस्त्री व इंजीनियर
कुछ परेशानी आये कॉल पर कॉल करें लेकिन बिजली मिस्त्री व इंजीनियर नहीं पहुंचते हैं. तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफारमर खराब होने की सूरत पर उपभोक्ताओं की ओर से कॉल करने मात्र विद्युत इंजीनियर बिजली मिस्त्री के साथ पहुंचेंगे. कॉल करने पर इंजीनियर रिसीव नहीं करते हैं. रात में तो इंजीनियरों का मोबाइल स्विच्ड ऑफ रहने लगा है. उपभोक्ताओं को प्राइवेट बिजली मिस्त्री के भरोसे रहना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version