थाना पर किया पथराव पुलिस ने की फायरिंग
कुरसेला/कटिहार: कुरसेला के गंगा घाट विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के मामले ने रात होते-होते तूल पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया. पुलिस का पीछा करते हुए ग्रामीण थाना तक […]
कुरसेला/कटिहार: कुरसेला के गंगा घाट विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के मामले ने रात होते-होते तूल पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया. पुलिस का पीछा करते हुए ग्रामीण थाना तक पहुंच गये और पथराव करने लगे.
कई लोग थाना के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अंतत: छह चक्र गोलियां चलानी पड़ी. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी से साफ इनकार किया है. समझाने-बुझाने के बाद रात 11 बजे के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम खत्म कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मलेनिया दियारा घाट पर दर्जनों चक्र गोली चली. जाम कर रहे लोगों के अनुसार इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत व आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. घटना का कारण घाट विवाद बताया जाता है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हुआ. गोली चलने और मारपीट की घटना से आक्रोशित महिला व पुरूषों ने कुरसेला चौक पर आकर सड़क जाम कर टायर आदि जलाकर मार्ग को शाम करीब सात बजे से जाम कर दिया है.
जाम कर रहे पक्ष के लोगों का आरोप है कि खेरिया गांव के कारे यादव व जिला परिषद सदस्य उमेश यादव के द्वारा गोली चलाने व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. लोगों ने बताया कि मलनियां गंगा घाट पर गंगा नदी पार कर रहे थे. इसी बीच विरोधी पक्ष के लोगों ने गोली चलायी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना की आशंका जताते हुए कुरसेला पुलिस को इसके लिए सुरक्षा देने के लिए पूर्व में ही सचेत किया गया था. बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी रही.
कुरसेला चौक पर जाम स्थल पर पहुंची पोठिया ओपी पुलिस व सुरक्षा बलों को जाम कर्ताओं ने खदेड़कर थाना पहुंचा दिया. थाना में आक्रोशित लोगों ने पथराव करने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग लाठी, डंडे से लैंस थे. थाना में पथराव करने की कोशिश में पुलिस ने सुरक्षात्मक कारणों से लोगों को तितर बितर करने के लिए छह चक्र हवा में गोली भी चलायी. इधर, जिप सदस्य ने लोगों द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार और दुर्भावना से प्रेरित बताया है. समाचार प्रेषण तक लोग एनएच 31 पर डटे हुए थे.