बढ़ेगी मुनाफाखोरी व कालाबाजारी

भागलपुर: तंबाकू उत्पादों पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अखिल भारतीय पान विक्रेता संघ के बीच बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने की. संघ के अध्यक्ष सदानंद मोदी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पान मसाला समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 7:03 AM

भागलपुर: तंबाकू उत्पादों पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अखिल भारतीय पान विक्रेता संघ के बीच बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने की.

संघ के अध्यक्ष सदानंद मोदी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पान मसाला समेत अन्य तंबाकू उत्पादों पर लगा प्रतिबंध नाजायज है.

इससे लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कहा इस व्यवसाय से अधिकतर छोटे व्यवसायी ही जुड़े हैं. अपना किसी तरह से जीवन-यापन करते हैं. बगल के राज्य झारखंड, बंगाल व उत्तरप्रदेश में इस प्रकार का प्रतिबंध नहीं है.

बगल के राज्यों से आसानी से माल आ सकेगा और मुनाफाखोरी व कालाबाजारी बढ़ेगी. बिहार सरकार को राजस्व की क्षति होगी. बैठक में चेंबर पदाधिकारियों ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी व राज्य सरकार से संपर्क करने का आश्वासन दिया, ताकि प्रतिबंध पर तत्काल रोक लगे. बैठक में पान विक्रेता संघ के विजय चौरसिया, पप्पू मोदी, कमल साह, राजकुमार साह, शिव कुमार खेतान, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, उपाध्यक्ष रमण साह, अशोक भिवानीवालाद, शिव कुमार केजरीवाल, अमरनाथ गोयनका आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version