सरकारी सेवक को अधिक अंक, आम छात्र को कम

भागलपुर: पीजी रूरल इकोनॉमिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शिकायत की है कि एक सरकारी सेवक छात्र को आंतरिक परीक्षा में अधिक अंक और अन्य छात्र-छात्राओं को कम अंक दिया गया है. इसे लेकर भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को 17 छात्र-छात्राओं ने आवेदन सौंपा है. विद्यार्थियों का कहना है कि चतुर्थ सेमेस्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 7:04 AM

भागलपुर: पीजी रूरल इकोनॉमिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शिकायत की है कि एक सरकारी सेवक छात्र को आंतरिक परीक्षा में अधिक अंक और अन्य छात्र-छात्राओं को कम अंक दिया गया है.

इसे लेकर भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को 17 छात्र-छात्राओं ने आवेदन सौंपा है. विद्यार्थियों का कहना है कि चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर 13वां, 14वां व 15वां में क्रमश: 05, 09 व 10 अंक दिये गये हैं, जबकि वे नियमित क्लास करते थे.

दूसरी ओर बांका के कटोरिया प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जयपुर में कार्यरत पूनम कुमारी को उक्त पेपर में क्रमश: 15, 15 व 16 अंक दिये गये हैं. इस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. शिकायत करनेवालों में अनिता कुमारी, किरण कुमारी, आपाला कुमारी, साकेत कुमार, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, यश गोयल, दिलीप कुमार पोद्दार, मो यासीन, निहारिका कुमारी, वीरेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, दीपक कुमार दिनकर, शालिनी हांसदा, सोनी हांसदा, बेबी कुमारी, प्रियंका मिश्र शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version