पीरपैंती : बंध्याकरण में लापरवाही
पीरपैंतीएनेस्थेटिक नहीं है, इसलिए केटामिन इंजेक्शन देकर किया जाता है ऑपरेशन अस्पताल में 30 बेड है. 30 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन होने पर जमीन पर दरी बिछा कर मरीजों को रखा जाता है.मरीजों की संख्या 40-50 तक भी हो जाती है. अमूमन 30-40 मरीजों का ऑपरेशन एक ही डॉक्टर करते हैं. कहते हैं प्रभारी […]
पीरपैंतीएनेस्थेटिक नहीं है, इसलिए केटामिन इंजेक्शन देकर किया जाता है ऑपरेशन अस्पताल में 30 बेड है. 30 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन होने पर जमीन पर दरी बिछा कर मरीजों को रखा जाता है.मरीजों की संख्या 40-50 तक भी हो जाती है. अमूमन 30-40 मरीजों का ऑपरेशन एक ही डॉक्टर करते हैं. कहते हैं प्रभारी अस्पताल प्रभारी डॉ एनके वर्मा ने कहा कि उनके यहां इस वित्तीय वर्ष में 27 सौ ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य पूरा करने का दबाव रहता है. लक्ष्य पूरा नहीं करने पर वेतन वृद्धि रुकने और बंद होने का भय रहता है.