आकाश के हाथ का हुआ ड्रेसिंग, सूख रहा घाव
वरीय संवाददाता भागलपुर : भीखनपुर स्थित डॉ मनोज चौधरी के यहां गोराडीह के घीया सालपुर के मरीज दस वर्षीय आकाश के कटे हाथ का गुरुवार को ड्रेसिंग किया गया. डॉ चौधरी ने बताया कि अभी हर दिन पर घाव की ड्रेसिंग करेंगे, ताकि घाव जल्दी सूख जाये. वैसे आकाश का घाव धीरे-धीरे सूख रहा है. […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : भीखनपुर स्थित डॉ मनोज चौधरी के यहां गोराडीह के घीया सालपुर के मरीज दस वर्षीय आकाश के कटे हाथ का गुरुवार को ड्रेसिंग किया गया. डॉ चौधरी ने बताया कि अभी हर दिन पर घाव की ड्रेसिंग करेंगे, ताकि घाव जल्दी सूख जाये. वैसे आकाश का घाव धीरे-धीरे सूख रहा है. जल्द ही वह स्वस्थ हो जायेगा. वहीं परिजनों ने बताया कि आकाश की सेहत में सुधार तो हो रहा है, पर ड्रेसिंग के दौरान उसे बहुत कष्ट होता है और रोता है. हालांकि इलाज की व्यवस्था से परिजन संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द आकाश स्वस्थ हो जाये तो हमलोग अपने घर जायें.