मनरेगा की स्थिति स्पष्ट करने की मांग

भागलपुर : जिला मुखिया संघ की ओर से गुरुवार को जिलाध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में बैठक की गयी. इसमें मनरेगा में लंबित भुगतान की राशि की मांग राज्य सरकार से की गयी. साथ ही संघ के सदस्यों ने विभिन्न ग्राम पंचायत में राशि के अभाव में मनरेगा ठप होने से मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

भागलपुर : जिला मुखिया संघ की ओर से गुरुवार को जिलाध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में बैठक की गयी. इसमें मनरेगा में लंबित भुगतान की राशि की मांग राज्य सरकार से की गयी. साथ ही संघ के सदस्यों ने विभिन्न ग्राम पंचायत में राशि के अभाव में मनरेगा ठप होने से मजदूरों के पलायन होने के बारे में चर्चा की. वहीं राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया गया. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के पहले सरकार से अनुमति आवश्यक की गयी. इस मौके पर अरुणा वर्मा, विनोद पासवान, चमकलाल मंडल, आशा देवी, अनिल महतो, घनश्याम मंडल, राजीव कुमार, गोपाल पोद्दार, दीपा सूर्यवंशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version