माले की जनसुनवाई 16 को पटना में

संवाददाता,भागलपुर16 नवंबर को पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर भाकपा माले बैनर तले राज्य स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी. उक्त जानकारी माले के जिला सचिव रिंकु ने दी. जनसुनवाई बदलो गांव, बदलो बिहार, हासिल करो अपना अधिकार एवं लूट-झूठ की छूट नहीं, हक चाहिए भीख नहीं के नारों के साथ होगा. इस जनसुनवाई में भागलपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

संवाददाता,भागलपुर16 नवंबर को पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर भाकपा माले बैनर तले राज्य स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी. उक्त जानकारी माले के जिला सचिव रिंकु ने दी. जनसुनवाई बदलो गांव, बदलो बिहार, हासिल करो अपना अधिकार एवं लूट-झूठ की छूट नहीं, हक चाहिए भीख नहीं के नारों के साथ होगा. इस जनसुनवाई में भागलपुर के 500 नेता व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसमें माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के महासचिव प्रकाश करात, सीपीआइ के महासचिव सुधाकर रेड्डी भी हिस्सा लेंगे. इधर तपस्वी नर्सिंग होम मामले में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को स्टेशन चौक पर प्रतिवाद प्रदर्शन व डीएम, डीजीपी, सीएम का पुतला फूंका जायेगा. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version