प्रखंड के 18 पैक्स में 10 की अवधी पूरा नहीं, आठ में होगा चुनाव

प्रखंड के 18 पैक्स में 10 की अवधी पूरा नहीं, आठ में होगा चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:25 AM

सन्हौला.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ ही गतिविधि तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद के लिए कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सन्हौला में प्रथम चरण का चुनाव होना है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 18 पैक्स हैं लेकिन 10 की अवधि पूरी नहीं होने के कारण अभी मात्र आठ पैक्स में ही चुनाव होना है. प्रथम चरण में अमडीहा, कमालपुर श्रीचक, तेलोंधा, धुआबे, बंशीपुर बेला, महेशपुर फरीदमपुर, श्रीमतपुर और सकरामा पैक्स में चुनाव होना है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने बताया कि नामांकन की तिथि तिथि 11, 12 और 13 नवंबर घोषित किया गया है. जबकि, नामांकन पत्र की संवीक्षा 14 से 16 नवंबर तक होगी. चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर को होगा. जबकि, मतदान 26 नवंबर को होगा. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना भी होगा. आवश्यक हुआ तो मतगणना 27 नवंबर तक होगा.

भाकपा–माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा पहुंची नवगाछिया

नवगछिया.

राज्य भर में जारी बदलो बिहार न्याय यात्रा नवगछिया रेलवे स्टेशन, वैशाली चौक, मुख्य बाजार महराजी चौक, माखातकिया चौक होते हुए पुनः वैशाली चौक पहुंच कर सभा में बदल गयी. यात्रा का नेतृत्व भाकपा–माले के जिला कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय एवं प्रखंड कोटी सदस्य रवि मिश्र, राधेश्याम रजक, राजेंद्र पंडित ने संयुक्त रूप से किया. गौरीशंकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिला के टेकारी में मजदूरी मांगने पर मजदूर संजय मांझी की बांह काट ली गयी. प्रशासन और पुलिस का खौफ अपराधियों के दिलों से मिट चुका है. इस दौरान वक्ताओं ने सूबे की सरकार को जम कर कोसा. मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य, रविंद्र मिश्र, राधेश्याम रजक, राजेंद्र पंडित, जयप्रकाश शर्मा, पूर्व जिला कमेटी सदस्य दशरथ सिंह, बीरबल मंडल, विष्णु मंडल, दयानंद यादव, देवेंद्र मंडल, नीरज कुमार, बबलू कुमार सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version