14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में डृबने से 18 साल के युवक की मौत

गंगा नदी में डृबने से 18 साल के युवक की मौत

बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट (मंदिर घाट) पर नहाने के दौरान 18 वर्षीय युवक बिट्टू कुमार सोनी की डूबने से मौत हो गयी. करीब दो घंटे तक गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गयी. इसके बाद शव खुद ब खुद पानी में ऊपर आ गया. इसके बाद परिजन शव को निकाल अस्पताल ले जाने के बजाय सीधा अपने घर चले गये. देर शाम पुलिस के कहने पर शव को मायागंज अस्पताल लाया गया. शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गयी. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृतक के मामा बरारी के फेरी रोड निवासी राजेश साह ने बताया कि मृतक बिट्टू उनका भांजा था. मृत युवक के पिता टोनी कुमार सोनी और मां दोनों की पूर्व में मौत हो चुकी है. बिट्टू कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव शिवनारायणपुर के एकदारा गांव से अपने ननिहाल फेरी रोड आया था. अन्य लड़कों के साथ वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह नहाने के लिए पास के ही सीढ़ी घाट पर गया था. वहां पर वह घाट के ऊपर से ही गंगा नदी में गोता लगा रहा था. इसी दौरान एक बार गोता लगाने के बाद वह नदी के भीतर गया और फिर वापस नहीं आया. सुरक्षित सफर सुविधा के तहत 8.16 मिनट दर्ज किया गया रिस्पांस टाइम

डायल 112 के तहत महिलाओं के यात्रा को सुरक्षित बनाने की योजना ””सुरक्षित सफर सुविधा”” के तहत भागलपुर पुलिस की ओर से गुरुवार को इसकी शुरूआत कर दी गयी थी. योजना की शुरुआत किये जाने के पहले दिन ही भागलपुर में कुछ मामले सामने आये. जब इसकी समीक्षा पायी गयी तो उसमें पाया गया कि भागलपुर पुलिस के डायल 112 टीम का रिस्पांस टाइम 8 मिनट 16 सेकेंड यानी 9 मिनट से भी कम दर्ज किया गया है. इस सेवा को और भी ज्यादा कारगर और कम से कम रिस्पांस टाइम के साथ आम जनों को इमरजेंसी सुविधा प्रदान करने की बात भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने कही. बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने महिला सुरक्षा के लिए डायल 112 के द्वारा शुरू की गयी नयी योजना को क्रियान्वित करने के लिए पहले चरण में राज्य के छह जिलों का चयन किया था. जिसके बाद गुरुवात से इसकी शुरुआत भागलपुर सहित पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय को इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें