लायंस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में 1800 लोगों की जांच
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रतनगंज के संत पथिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रतनगंज के संत पथिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी मावंडिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ दीनानाथ, मुख्य अतिथि कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टण्डन, सम्मानित अतिथि कान्ता देवी मावंडिया, सुलतानगंज के विधायक डाॅ ललित नारायण मंडल, वरीय चिकित्सक डॉ एसएन झा, निदेशक विश्वेश आर्या ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न गांव के 1800 लोगों ने लाभ लिया. यह शिविर अध्यक्ष मनीष कुमार बुचासिया एवं संयोजक अमर नाथ चमडिया , सीए अम्बरीष अग्रवाल की देखरेख में हुआ. मरीजों को जरूरी नि:शुल्क दवा भी दी गयी. शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डाॅ गौरव रामूका, डॉ विनय कुमार, डॉ रौनक, डॉ तुसार, डॉ राजीव लोचन, डॉ एसएम परवेज, नेत्र चिकित्सक डाॅ धर्मवीर भारती, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अंजना प्रकाश, डॉ श्रेया चौहान, डाॅ विशाल कुमार मिश्रा, डाॅ अनमोल मिश्रा, डाॅ शिल्पी छापोलिका, होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ विनय कुमार गुप्ता ने अपनी सेवा दी. इस मौके पर सचिव राजेश कुमार झुनझुनवाला, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, सीए पुनीत चौधरी, विवेक दुगर, ई रंजीत कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार मिश्रा, निधि बुचासिया, निर्मल खेतडीवाल, पुरूषोत्तम गुप्ता, सुमन्त महतो, अशोक कुमार साहा आदि उपस्थित थे.
जीवन जागृति सोसाइटी ने किया कंबल का वितरण
जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे सोये व्यक्ति, रिक्शा चालकों, ठेला चालकों एवं मजदूरों के बीच कंबल बांटा गया. संरक्षक डॉ प्रसून का विशेष योगदान रहा. खुद रात्रि में कंबल बांटने निकले. उन्होंने कहा कि उन्होंने डबल अरज व उच्च क्वालिटी का कंबल बांटा, तो खुद में संतुष्टि हुई. अध्यक्ष डॉ अजय सिंह के संचालन में एमजी रोड, घंटाघर चौक एवं खलीफाबाग के आसपास कंबल बांटा गया. इस मौके पर सचिव सोमेश, डॉ निशांत शेखरख् अजीत, रूपेश, रंजय, अखिलेश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है