गोसाईंदासपुर पहुंचे शाहनवाज, पीडि़ता से की मुलाकात
– कहा बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के पुलिस करे अपना काम – पीडि़ता का बढ़ाया हौसला, कहा मिलेगा न्यायवरीय संवाददाता, भागलपुरभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को गोसाईंदासपुर पहुंचे और तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण की पीडि़त महिला से मिले. उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी. इसके बाद वे पीडि़ता के पति व देवर से भी मिले […]
– कहा बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के पुलिस करे अपना काम – पीडि़ता का बढ़ाया हौसला, कहा मिलेगा न्यायवरीय संवाददाता, भागलपुरभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को गोसाईंदासपुर पहुंचे और तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण की पीडि़त महिला से मिले. उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी. इसके बाद वे पीडि़ता के पति व देवर से भी मिले और समझाया कि न्यायालय पर भरोसा रखें. सत्य की हमेशा जीत होती है. उन्होंने पीडि़त परिवार से कहा कि दिल्ली से भागलपुर आने के बाद सबसे पहले आपसे ही मिलने आया हूं. आपको न्याय मिलेगा. उन्होंने बताया कि बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के पुलिस अपना काम करे. इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी और लोग कहने लगे कि आपको आने में काफी देरी हुई है. इस पर श्री हुसैन ने कहा कि मैं महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त था. इस वजह से विलंब हुआ. वे करीब आधा घंटा गांव में रहे और स्थानीय लोगों की बातों को भी गंभीरता से सुना. उसके बाद वे बांका के लिए प्रस्थान कर गये. इस मौके पर सुरेश भगत, सुबोध सिंह कुशवाहा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.