मंजूषा कला पेंटिंग प्रदर्शनी आज
– फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : अंग क्राफ्ट कला सागर सांस्कृतिक संगठन एवं माया तेतर लोक सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को जेएस एजुकेशन प्रांगण में मंजूषा कला अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी के संयोजक मनोज पंडित ने शुक्रवार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन जोनल आइजी बच्चू सिंह मीणा करेंगे. कार्यक्रम […]
– फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : अंग क्राफ्ट कला सागर सांस्कृतिक संगठन एवं माया तेतर लोक सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को जेएस एजुकेशन प्रांगण में मंजूषा कला अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी के संयोजक मनोज पंडित ने शुक्रवार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन जोनल आइजी बच्चू सिंह मीणा करेंगे. कार्यक्रम के संरक्षक जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीवकांत मिश्रा हैं. उन्होंने बताया कि जीरो माइल के एलआइसी कॉलोनी की कई महिलाओं को तीन महीने का मंजूषा कला पेंटिंग की जानकारी दी गयी थी. इनमें 10 महिलाओं का चयन किया गया. इन्हीं महिलाओं द्वारा बनायी गयी मंजूषा पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. प्रदर्शनी के दिन ही मंजूषा कला पुस्तक का विमोचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी की सारी तैयारी हो गयी है. उन्होंने बताया कि सुमना, शुचिता साह, अर्चना कुमारी, निहारिका साहू, रूबी निवेदिता, ममता, संजू कुमारी, रत्ना कुमारी, कुमारी विनीता व तृप्ति मंडल द्वारा पेंटिंग बनायी गयी है.