टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घटाया सदस्यता शुल्क

-सर्वसम्मति से 250 से 150 रुपये शुल्क करने का लिया निर्णयसंवाददाता, भागलपुर वेरायटी चौक स्थित एक होटल में शुक्रवार को टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सभा आयोजित की गयी. इसमें अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि सामाजिक संगठनों का सदस्यता वार्षिक शुल्क कम रहना चाहिए, जिससे सभी जुड़ सके. सर्वसम्मति से प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 AM

-सर्वसम्मति से 250 से 150 रुपये शुल्क करने का लिया निर्णयसंवाददाता, भागलपुर वेरायटी चौक स्थित एक होटल में शुक्रवार को टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सभा आयोजित की गयी. इसमें अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि सामाजिक संगठनों का सदस्यता वार्षिक शुल्क कम रहना चाहिए, जिससे सभी जुड़ सके. सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूर किया गया और सदस्यता शुल्क 250 रुपये से घटा कर 150 कर दिया गया. सभा में व्यापारियों ने बताया कि शहर में लगनेवाले जाम के कारण कपड़े के व्यवसाय में गिरावट आ रही है. उन्होंने बताया कि नवगछिया, बौंसी, सुलतानगंज एवं कहलगांव से खरीदार आते हैं. उक्त मार्ग पर लगातार जाम लगा रहता है. इससे व्यापारियों को मंडी तक पहुंचने और लौटने में समय की बरबादी होती है. साथ ही माल की डिलेवरी में भी वक्त लगता है. अध्यक्ष श्री केजरीवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने पर उनसे शिष्टमंडल मिलेगा और जाम की समस्या के समाधान का अनुरोध करेगा. उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल चेंबर द्वारा कलाली गली में बोरिंग से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इससे सूता पट्टी, हडि़या पट्टी, बाटा गली, दीपनारायण मार्केट श्री मार्केट, बुधिया गली, कलाली गली, सखीचंद कटरा आदि क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. मौके पर उपाध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि टेक्सटाइल डायरेक्टरी का प्रकाशन अतिशीघ्र होगा. सभा में हीरा लाल केडिया, ओमप्रकाश जैन, पवन सुल्तानयां, बाल मुकुंद पचेरीवाला, संजय सिंघानियां, विजय केजरीवाल, प्रकाश चोखानी, संजय जैन, मो अयाज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version